मुलताई और प्रभात पट्टन के अस्पताल स्टाफ द्वारा कोरोना मरीज को अस्पताल में भर्ती करते समय रखने वाली सतर्कता और सक्रियता पर माकडील का आयोजन किया।
बैतूल – बैतूल जिले में एक साथ दो लोगों के कोरोना पाजिटिव मिलने से एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग और प्रसाशन पूर्ण रूप से सक्रिय नजर आ रहा है। वही दूसरी ओर बैतूल जिलें के मुलताई और प्रभातपट्टन क्षेत्र में अस्पताल स्टाफ द्वारा माकडील का अभ्यास किया गया। कि यदि क्षेत्र में कोई कोरोना पाजेटिव मिलता है तो स्वास्थ्य अमला कितनी सतर्कता तथा सक्रियता से उसे भर्ती करता है। जिले में दो कोरोना पाजेटिव मरीज के मिलने से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है एैसे में स्वास्थ्य अमला भी अलर्ट मोड पर आ गया है तथा जहां भी कोराना पाजेटिव मरीज मिलता है तो उसे कैसे स्वास्थ्यकर्मी हेंडल करेगे इसके लिए दोनों ही स्थानों पर पूरी तरह अभ्यास किया गया। इस संबन्ध में मुलताई बीएमओ उदयप्रताप सिंह तोमर तथा प्रभात पट्टन प्रभारी बीएमओ पल्लव अमृतफले ने बताया कि कोरोना पाजेटिव मरीज मिलने के अभ्यास के तहत सबसे पहले नकली मरीज बनाकर उसे सेनेटाईज्ड किया गया जिसके बाद ग्लब्ज पहनकर मरीज को एंबूलेंस में रखा गया। अस्पताल स्टाफ द्वारा पीपीई किट पहनकर पूरी सतर्कता के साथ वाहन को भी सेनेटाईज्ड किया गया जिसके बाद आईसुलेट करके मरीज को भर्ती किया गया। इसके बाद मरीज के सेंपल लेकर उसे जांच के लिए भेजे गए हैं। चिकित्सकों ने बताया गया कि वर्तमान में पूरे क्षेत्र में संदिग्ध मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है जिनके लगातार सेंपल लेकर जांच हेतू भेजे जा रहे हैं। उन्होने बताया कि हालांकि प्रभात पट्टन तथा मुलताई क्षेत्र में अभी तक सभी भेजे गए सेंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है लेकिन इसके बावजूद जिले में दो मरीज मिलने से पूरी सतर्कता बरती जा रही है। यदि इस दौरान कोई संदिग्घ मरीज मिलता है तो कैसे स्वास्थ्य अमला पूरी सतर्कता से मरीज को भर्ती करेगा इसके तहत मुलताई और प्रभात पट्टन में माकडील का आयोजन किया गया।
प्रदीप डिगरसे मुलतापी समाचार बैतूल 9584390839