
मुलतापी समाचार मनोज कुमार अग्रवाल
इंदौर: मध्यप्रदेश में कोरोना के कहर के बीच इंदौर में कोरोना की रोकथाम में जुटी पुलिस को एक बार फिर निशाना बनाया गया। शहर के रावजी बाजार इलाके में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया था। स्थानीय लोग इसके विरोध में सड़क पर उतर आए और थाने का घेराव कर दिया। जब पुलिस ने लोगों को रोकने की कोशिश की तो भीड़ में शामिल लोगों ने पथराव शुरू कर दिया।
स्थानीय लोग पुलिस के खिलाफ सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे थे। इन लोगों ने जुलूस निकाला और नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस ने इनसे वापस जाने की अपील की, लेकिन लोग नहीं माने। पुलिस ने जब इन्हें खदेड़ने की कोशिश की तो उनमें से कुछ लोगों ने पुलिस पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए।
इंदौर प्रदेश का सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित शहर है। यहां के कंटेनमेंट इलाकों में लोग लगातार कोरोना वारियर्स को निशाना बना रहे हैं।
मुलतापी समाचार