‘‘ होम आइसोलेशन एडवाइजरी ’’
बैतूल –
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया ने बताया कि कोरोना वायरस कोविड-19 के संबंध में होम आइसोलेशन की परिभाषा यह है कि कोरोना वायरस के संकमण से आम जन के बचाव एवं वातावरण में विषाणु के संचरण की संभावना को रोकने के लिए कोरोना से प्रभावित प्रदेशों की यात्रा करके लौटे व्यक्तियों का विवरण उसके घर तक सीमित करने हेतु ‘‘होम आइसोलेशन‘‘ किया जाता है । होम आइसोलेशन में ऐसे सभी व्यक्तियों को रहना है। जिन्होंने प्रभावित क्षेत्रों की यात्रा की हो (लक्षण नहीं होने पर भी) एवं ऐसे व्यक्ति जिनमें कोरोना वायरस के संकमण के कोई भी लक्षण जैसे सर्दी, खांसी, बुखार आदि। संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आये सभी व्यक्ति भले उनमें कोई भी लक्षण न हो। होम आइसोलेशन के नियम इस प्रकार हैं। व्यक्ति एक अलग कमरे में रहे जो हवादार तथा स्वच्छ हो। व्यक्ति 14 दिवस तक घर में ही रहे । व्यक्ति अपने स्वास्थ्य के संबंध में जागरूक रहे एवं लक्षण उत्पन्न होने पर तत्काल फोन पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला सर्विलेंस अधिकारी, जिला नोडल अधिकारी, को सूचित करें । खांसते छींकते समय रूमाल का उपयोग करें, नियमित रूप से हाथ धोएं और ऐसे प्रयोग किये कपड़ों, रूमाल इत्यादि को साबुन, डिटरजेंट से धोना सुनिश्चित करें। यथा संभव मास्क पहनें । उपयोग किये गये बर्तनों को साफ करें । अधिकमात्रा में तरल पदार्थ लेते रहें। सम्पर्क एप में अपनी रोज की स्थिति की जानकारी भरें । होम आइसोलेशन वाले व्यक्ति को क्या नहीं करना है- भीड-भाड़ वाले स्थान में ना जावें। घर के सांझा किये जाने वाले स्थान जैसे किचन, हॉल इत्यादि का उपयोग कम से कम करें। सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों, शादी समारोह और अंतिम संस्कार आदि में न जायें । परिवार के अन्य सदस्यों के निकट संपर्क में ना आयें। बार-बार अपना चेहरा या आँख ना छुएं। घर में अतिथि या अन्य बाहरी व्यक्ति को आमंत्रित ना करें। इधर उधर न छींके न थूकें जहाँ तक हो सके ढक्कन वाले बर्तन में ही थूकें, जिससे छींटों से होने वाले संक्रमण की संभावना को कम से कम किया जा सके। घर के बुजुर्गो, बच्चों, गर्भवती महिलाओं तथा अन्य रोगियों से दूर रहें। होम आइसोलेशन व्यक्ति के परिजनों को क्या करना है क्या नहीं करना हैं- जहाँ तक हो सके परिवार के कम से कम व्यक्ति ही होम आइसोलेशन वाले व्यक्ति की देखभाल करें। देखभाल करने वाला व्यक्ति हमेशा मास्क पहन कर ही होम आइसोलेशन व्यक्ति के समीप जाए। जहाँ तक हो सके परिवार के बाकी सदस्य अलग कमरे में रहें, यदि ऐसा संभव न हो तो कम से कम एक मीटर की दूरी बना कर रखें एवं बार-बार साबुन से हाथ धोएं। होम आइसोलेशन व्यक्ति का विवरण अधिकृत व्यक्ति को ही बतायें। घर के प्रमुख कक्षों के खिड़की, रोशनदान इत्यादि खुले रखें ।