
- जिले में निरन्त बढ़ रही कोरोना के मरीजों की संख्या।
- अभी भी अन्य जिलों व राज्यों से जनता निरन्तर आ रही।
- बाज़ारों के में भी नही हो रहा नियमों का पालन, जिले के लिए गंभीर सोच का विषय।
- आठनेर BMO डॉक्टर ऋषि मोहरे ने दोनों के पॉजिटिव होने की पुष्टि कर दी है।
बैतूल जिले में वर्तमान में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। आज 22 मई 2020 में बैतूल जिले के आठनेर तहसील मे दो और कोरोना पॉजिटिव मिलने की जानकारी सामने आई है। इस तरह जिले में अब कुल पॉज़िटिव संख्या 11 हो गई है। जिसमें से 10 एक्टिव केस हैं। वहीं 11 वॉ केस भैंसदेही का है जिन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और वे होम कोरेंटीन है। आज 2 केस आठनेर में मिले है वहीं पिछले दिनों 6 केस घोड़ाडोंगरी इलाके में मिले थे और उसके पहले 2 केस तारा ग्राम, शाहपुर में मिले थे। वर्तमान समय मे जहां एक ओर तो जिले में अन्य राज्य व जिलों से आने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है साथ ही कोरोना के मरीज भी बढ़ रहे हैं। ऐसे में बाज़ारो में लगने वाली भीड़ और नियमों का उल्लंघन कहीं जिले की स्थिति गंभीर न कर दे।
एक मरीज 21 वर्षीय महिला हनुमान मोहल्ला आठनेर निवासी है। दूसरा व्यक्ति 25 वर्षीय निवासी ग्राम हिवरा, आठनेर से है। दोनों के सैंपल 19 मई 2020 को लिए गए थे वहीं 21 तारीख को जांच के लिए सेम्पल का परीक्षण किया गया था और आज दोनों की रिपोर्ट आई है।
नगर की एक आठनेर नगर की एक महिला व ग्राम हिवरा के एक पुरुष की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन सक्रिय हो गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉ ऋषि मोहेर द्वारा इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि 1 सप्ताह पूर्व ही एक महिला नर्स मुंबई से नगर में अपने घर लौटी थी जिसको पहले क्वॉरेंटाइन किया गया था जिसकी रिपोर्ट भिजवाई गई थी जो कोरोना पाज़िटिव आई है वहीं हिवरा निवासी युवक भी दूसरे राज्य में कार्य हेतू गया था जहां से लौटने पर उसका सैम्पल लिया गया था जो पॉजिटिव आया है।
प्रदीप डिगरसे मुलतापी समाचार बैतूल