
मुलतापी समाचार मनोज कुमार अग्रवाल
गुजरात सूरत:गुजरात के सूरत में एक यूनिसेक्स सैलून कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ कई और नियमों का पालन किया जाता है। किसी भी कस्टमर को दुकान में सीधा आने की अनुमति नहीं है। अगर आपको अपने बाल कटवाने या फिर कुछ करवाना है तो आपको उसके लिए पहले अपॉइंटमेंट लेनी होगी।
रिफ्लेक्शंस यूनिसेक्स सैलून के क्रिएटिव हेड अवनी सराफ ने बताया कि हम सभी दिशा निर्देशों का पालन कर रहे हैं। अब हम सिर्फ अपार्टमेंट के आधार पर काम कर रहे हैं और अगर कोई कस्टमर आता है तो तब उन्हें हम वापस भेज देते हैं ताकि सैलून में भीड़ इकट्ठी न हो। हम रूम में आने वाले हर कस्टमर के आने और जाने पर सैनिटाइजर से उसके हाथ साफ करवाते हैं।
उन्होंने कहाकि हम सैलून में शोषण डिस्टेंसिंग बनाए रखते हैं । सभी कर्मचारी अपनी ड्यूटी करते समय पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट पीपीई किट पहनते हैं। सैलून में कुर्सियों के इस्तेमाल के बाद उन्हें सैनिटाइज किया जाता है। इतना ही नहीं उस किट को स्टेरलाइज करते हैं जिसका इस्तेमाल ग्राहक के लिए किया जाता है।
मुलतापी समाचार बैतूल