
मुलताई – छिंदवाड़ा नेशनल हाईवे पर ग्राम खैरवानी मुलताई के पास हुआ भीषण सड़क हादसा। सड़क हादसे में वाहन चालक दुनई निवासी कमलेश कौशिक उम्र 30 वर्ष, विमला पति विकास उम्र 28 वर्ष और पुत्री रिया उम्र 5 वर्ष सवार थे। जिसे विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो जीप में टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार युवक, महिला और बालिका घायल हो गई। युवक की हालत गंभीर बताइए जा रही है, घटना रविवार सुबह 10:30 बजे के आसपास की है तीनों घायलों को शासकीय अस्पताल मुलताई में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना में कमलेश के सिर में गंभीर चोट आई जबकि विमला का पैर और रिया का हाथ फैक्चर हो गया है। सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद कमलेश की हालत गंभीर होने से डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर किया परन्तु परिजन कमलेश को उपचार के लिए नागपुर के अस्पताल ले गए हैं।

बोलेरो गाड़ी मध्यप्रदेश शासन के कार्यपालन यांत्रिकी विभाग की है। खैरवानी गांव की लोगों ने मौके पर पहुंचकर बोलेरो गाड़ी के पहिए से हवा निकाल दी और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मध्यप्रदेश शासन की गाड़ी तेज रफ्तार में विपरीत दिशा से आ रही थी। जिससे कारण बाईक सवार से भीषण टक्कर हो गई और वाहन चालक कमलेश कौशिक, विमला और भांजी रिया भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
बैतूल से प्रदीप डिगरसे की रिपोर्ट