बैतूल। जिले में 3 दिनों से कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है। इससे स्वास्थ्य विभाग के साथ ही लोगों ने भी राहत की सांस ली है। मंगलवार और बुधवार को रिपोर्ट तो प्राप्त हुई, लेकिन इनमें से कोई भी पॉजिटिव नहीं आई है। लगातार पॉजिटिव मरीज मिलने से लोग यही सोचकर दहशत में रहते थे कि पता नहीं कल और कितने मरीज मिल जाएंगे। अभी तक जिले से 850 सैंपल भिजवाए जा चुके हैं। इनमें से 680 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है और 170 की प्राप्त होना बाकी है। अभी तक जिले में 21 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 1 व्यक्ति ठीक हो चुका है।
