
खेत में बने मकान में है होम क्वॉरेंटाइन
बैतूल:- नई दिल्ली से निकली ट्रेन में सफर करने वाला जौलखेड़ा निवासी युवक सफर के दौरान दो कोरोना पॉजिटिव यात्रियों के संपर्क में आया था।युवक ग्राम पहुंचने के बाद खेत में बने मकान में होम क्वॉरेंटाइन हो गया था।
एसडीएम सीएल चनाप ने बताया कि कलेक्टर से प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 मई को नई दिल्ली से निकली ट्रेन के कोच बी 2 और बी 3 में यात्रा करने वालों यात्रियों में से जिला टीकमगढ़ के 2 लोगों को क्वॉरेंटाइन मैं रखा गया है। जिनके सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोच में सफर करने वाले यात्रियों में ग्राम जौलखेड़ा निवासी यूवक भी शामिल था। इन परिस्थितियों में युवक को क्वॉरेंटाइन कराकर उसकी कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री की जानकारी लेने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए थे। एसडीएम
सीएल चनाप ने बताया निर्देश के बाद वह टीम के साथ ग्राम जौलखेड़ा पहुंचे।और युवक के संबंध में जानकारी ली। जानकारी में यह खुलासा हुआ कि ग्रामीण भोपाल तक ट्रेन से आया था। भोपाल से बाइक पर सवार होकर ग्राम पहुंचा और ग्राम से एक किलोमीटर दूर खेत में बने खाली मकान में होम क्वॉरेंटाइन है। एसडीएम श्रीचनाप ने बताया युवक को मकान से बाहर नहीं आने की हिदायत दी गई है। साथ ही सरपंच,सचिव और पटवारी को भी युवक पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। ग्राम जौलखेड़ा पहुंचे बीएमओ डॉक्टर उदय सिंह तोमर ने युवक का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है। बीएमओ ने युवक की कांट्रैक्ट हिस्ट्री जीरो बताई है। बीएमओ डॉक्टर उदयसिंह तोमर ने बताया कि ग्राम जौलखेड़ा में दो ग्रामीण पुणे और दिल्ली से और ग्राम सर्रा में दो ग्रामीण मुंबई और पुणे से आए हैं। चारों ग्रामीणों को होम क्वॉरेंटाइन कर चारों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
शिवा पवार मुलतापी समाचार बैतूल
Bike ripering point
LikeLiked by 1 person
🙏
LikeLiked by 1 person