
मुलतापी समाचार मनोज कुमार अग्रवाल
भोपाल: मध्य प्रदेश में लॉक डाउन 15 जून तक बढ़ा दिया गया है इसका ऐलान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल में किया।
उन्होंने बताया प्रदेश में स्कूल कॉलेज खुलेंगे लेकिन कब खुलेंगे इसका ऐलान संभवत 13 जून के बाद किया जाएगा। मध्य प्रदेश सरकार ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है जब राज्य में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 192 नये केस मिले हैं। इनको मिलाकर संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7645 पर पहुंच गई है। राज्य में अब तक कोरोनावायरस की वजह से 334 मरीज दम तोड़ चुके हैं। 4269 लोग ठीक भी हुए हैं।
मुलतापी समाचार