बैतूल :- जिले में कोरोना पॉजिटिव केस निरंतर बढ़ रहे हैं वहीं कुछ मरीज ठीक हो कर अपने घर भी लौट रहे हैं।
यदि जिले में वर्तमान में कोरोना की स्तिथि संख्या देखि जाये तो-
अब तक कुल 26 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमे आज ३ कोरोना पॉजिटिव मिले है।
इस तरह जिले में अब कुल 26 मरीज होगये है। जिसमे प्रथम मरीज (भैंसदेही) को घर जाने की छुट्टी मिल चुकी थी और वह अपने होम आइसोलेशन की अवधि भी पूरी कर चूका है। वहीँ तारा ग्राम के पिता पुत्र( २ मरीज) को भी अस्पताल द्वारा डिस्चार्ज कर और वे फिलहाल होम आइसोलेशन में है। वहीं 23 मरीज अभी इलाज करवा रहे हैं।
आज जो तीन मरीज कोरोना के बढे हैं उनमे दामजीपुरा के निकट झाकस में एक मरीज वहीं परतापुर के दो पॉजिटिव मरीज सामने आये हैं जिनकी पुष्टि सीऍमएचओ डा जी सी चौरसिया द्वारा की गई है|तीनो ही मरीज मुंबई महाराष्ट्र से लौटे थे।
शिवा पवार मुलतापी समाचार बैतूल