

नगर में अब गुमाश्ता एक्ट के तहत शनिवार बाजार बंद करने के निर्देश हैं लेकिन अधिकांश व्यापारी शनिवार बेखौफ दुकानें खोलकर खुलेआम गुमाश्ता एक्ट की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आते हैं। लाक डाऊन के चलते प्रशासन द्वारा सख्ती से गुमाश्ता एक्ट का पालन कराना आवश्यक है ताकि एक दिन बाजार बंद रहने से नगर में भीड़ न हो सके ।
ज्ञात को ही लॉकडाऊन में मिली छूट के समय मे बड़ी संख्या में लोग घर से निकल रहे है जिससे लगातार नियमों का उलंघन हुआ जिसे देखकर SDM महोदय द्वारा निर्णय लिया गया कि शनिवार को दुकाने नही खुलेगी ।।