
मुलताई प्रशासन अलर्ट
नगर की पान मसाला एवम खाद्य सामग्री दुकानों पर sdm सहित प्रशासनिक टीम का छापा, दोगुने रेट में बेचा जा रहा था, पान मसाला, एक्सपायर डेट की खाद्य सामग्री, गांधी चौक में दुकान के गोडाउन सील, बड़ा मामला लोगो के स्वास्थ्य एवं बच्चो के भविष्य से खिलवाड़
दो गुना भाव बढाये 60 रूपयेे का गुटके का पेकैट 150 रूपये में बैच रहे

मुलताई। मुलताई नगर में स्थित चार पान मसाला व्यापारी की दुकानों पर राजस्व विभाग, नापतोल विभाग एवम खाद्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से छापामार की गई। कार्रवाई से पूरे बाजार में हड़कम्प मच गया और कुछ पान मसाला व्यापारियों ने आनन फानन में दुकान से पान मसाला के पाउच एवम कार्टून गायब कर दिए। आश्चर्य इस बात का है कि करवाई से पूर्व एक दुकान से प्रशासनिक टीम के ही सदस्य से दुकानदार ने दोगुना दाम वसूला जिसके बाद कार्रवाई चालू हुई। दुकानों में शैलेश खंडेलवाल, रितेश अग्रवाल ( अक्षित ट्रेडर्स) अतीक चौहान तथा विन्नी पंडोले की दुकानों की जांच की गई। गांधी चौक में अक्षित ट्रेडर्स की दुकान में एक्सपायर डेट की बड़ी मात्रा में खाद्य सामग्री मिली जिससे प्रशासनिक अमला भी भौचक्का रह गया। उक्त दुकान के तीन से चार गोडाउन सील किये गए। पूरे मामले में SDM सी एल चनाप ने बताया कि जिस दुकानों में धांधली मिली है नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।


