मुलतापी समाचार

मुलताई। मुलताई विधायक सुखदेव पांसे ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर अतिथि शिक्षकों को माह मई एवं जून का मानदेय प्रदान किए जाने की मांग की है। पांसे ने सीएम को लिखे पत्र में कहा है कि अतिथि शिक्षकों द्वारा अल्प मानदेय पर जुलाई से अपे्रल माह तक अपनी सेवाएं प्रदान की जाती है। वर्तमान में कोरोना लॉक डाउन के कारण अतिथि शिक्षकों एवं उसका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। जिसके चलते इन्हें अपने परिवार के जीवन निर्वाह में भारी परेशिानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में पांसे ने सीएम से मांग की है कि अतिथि शिक्षकों को माह मई एवं जून का मानदेय प्रदान करने की मांग की है। वहीं एक अन्य पत्र में उन्होंने सीएम से मांग की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय श्रम मंत्रालय एवं केंद्रीय वित्त मंत्रालय भारत सरकार के आदेश का परिपालन करवाया जाए। उन्होंने कहा कि शासकीय, अर्धशासकीय एवं नीजि क्षेत्रों में आउट सोर्स के माध्यम से काम कर रहे कर्मचारियों को लॉक डाउन के दौरान पूरा वेतन दिया जाने की घोषणा की है। ऐसे में सभी कर्मचारियों को दो महीने का पूरा वेतन दिया जाए।