
जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है शनिवार को जिले में फिर 3 को कोरोना मरीज पॉजिटिव मिले हैं। सीएमएचओ जीसी चौरसिया ने बताया दामजीपुरा के पास झाकस में एक और परतापुरा के दो पाज़ीटिव मिले है।मुंबई से वापस लौट कर आए थे। तीनो युवक क्वॉरेंटाइन थे। अब जिले में कोरोना के कुल एक्टिव मरीजी 23 हो गए है। तीन मरीज स्वस्थ होकर लौट गये है।कुल पाजीटिव मरीजों की संख्या 26 पहुंची।