बैतूल जिले में फिर दो कोरोना पॉजिटिव मरीजो की दस्तक
एक बार फिर मायानगरी मुम्बई से 16 मई को बैतूल आये युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
युवक को बैतूल जिले के सेहरा ब्लॉक के खेड़ीसावलीगढ़ आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।
जिससे जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है, जिसमें 3 मरीज ठीक होकर घर चले गए है।
बैतूल जिले में कोरोना का कहर अब थमने का नाम नही ले रहा है।
आज सेहरा ब्लाक के ग्राम गोराखार में एक और एक आमला ब्लॉक के खेड़ली बाजार में युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिससे ग्राम गोराखार और खेड़ली बाजार में हड़कंप मच गया है। मुम्बई से आए हुए युवक को गाँव मे होम कोरन्टीन किया गया था। जिसका 30 मई को सैंपल लिया लेने के बाद आज युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसे सेहरा ब्लॉक के आइसोलेशन सेंटर खेड़ीसावलीगढ़ में भर्ती कराया गया है। वही एक और मरीज खेड़ली बाजार में कोरोना पॉजीटिव होने की पुष्टि हुई है जिन्हें मिलाकर अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या 27 हो चुकी है। अभी तक बैतूल जिले में कोरोना के 30 केसो की पुष्टि की गई है जिसमे से तीन मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं मौके पर पहुँची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि ये 16 मई को मुम्बई से बैतूल में 7 लोग आए थे सभी के सैम्पल लेकर होम कोरन्टीन किया गया था। जिसमे आज गोराखार निवासी युवक की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है और 6 साथियों की रिपोर्ट अप्राप्त है। बैतूल में लगातार कोरोना मरीजो की संख्या बढ़ने से आम जनता सख्ते में है वही प्रशासन लगातार जनता से अपील कर रही है कि वे सोशल डिस्टेंस का पालन करे।
प्रदीप डिगरसे मुलतापी समाचार बैतूल