
बैतूल- बैतूल जिले के सेहरा ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र रोंढा में एक परिवार के चार कोरोना संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए गए है। जिसमें एक पुरुष, एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं। कोरोना संदिग्ध परिवार गोराखार में पाए गए कोरोना पॉजिटिव युवक के साथ 16 मई को ओला कैब वाहन से मुंबई से बैतूल आए थे। जिन्हें होम कोरेन्टाईन में रखा गया था। जिसमें गोराखार के युवक का सैंपल 30 मई को भेजा गया था। जिसकी पॉजिटिव रिपोर्ट 2 मई को आई और युवक के ट्रैवल हिस्ट्री में रोढ़ा के एक ही परिवार के चार लोग शामिल थे। जिनके सैंपल आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोंढा में कोविड-19 की मोबाइल टीम सेहरा द्वारा लिए गए हैं, और संदिग्ध परिवार को होम कोरेन्टाईन में रहने की सलाह दी गई है। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत सचिव, पटवारी और रोजगार सहायक उपस्थित रहे।
प्रदीप डिगरसे मुलतापी समाचार बैतूल