मुरारी बापू के खिलाफ कार्यवाही हेतु कोतवाली में दिया ज्ञापन
बैतूल:- समूचे हिंदू समाज के आराध्या श्री कृष्ण एवं बलराम भगवान के प्रति तथाकथित कथावाचक मुरारी बापू के द्वारा किए गए अपमानित शब्दों से आहित होकर देश में जगह-जगह कार्यवाही की मांग की जा रही है।
इसी कड़ी में आज बैतूल जिले के हिंदू युवाओं ने समाज की ओर से भगवान श्री कृष्ण एवं बलराम के प्रति मुरारी बापू के द्वारा कथा के दौरान की गई शराब से संबंधित टिप्पणी से आहत होकर युवाओं ने बैतूल कोतवाली में ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।
अधिवक्ता एवं सामाजिक हिंदू कार्यकर्ता दिलीप यादव द्वारा बताया गया की मुरारी बापू द्वारा की गई टिप्पणी से समूचा हिंदू समाज आहत हुआ है इससे हमारी भावनाओं को बहुत ठेस पहुंची है सरकार एवं प्रशासन से हम सभी हिंदू समाज मुरारी बापू पर जल्द से जल्द कार्यवाही एवं एफ आई आर की मांग करते हैं
ज्ञापन देने वालों में पुरुषोत्तम यादव
शुभम झेंडे, देवीदास शेलूकर, उमेश पवार, अविनाश कोल्हे, प्रकाश लवाहे , विजेंद्र पवार
गुलशन कुमार्, बंटी आरसे, अमर यादव, उमंग अन्य हिंदू युवा शामिल रहे।
शिवा पवार मुलतापी समाचार बैतूल