
बैतूल/ प्रदीप डिगरसे बैतूल
बैतूल जिले के आमला सारणी विधानसभा के कांग्रेस आईटी एवं सोशल मीडिया सेल के विधानसभा अध्यक्ष अनुभव गोहे के नेतृत्व में माननीय राजनाथ सिंह जी केंद्रीय रक्षा मंत्री रक्षा मंत्रालय, माननीय पीयूष गोयल केंद्रीय रेल मंत्री रेल मंत्रालय और माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश शासन के नाम ज्ञापन आमला तहसीलदार को सौंपा गया, जिसमें बोड़खी से आमला बस स्टैंड तक मुख्य मार्ग की जर्जर हुई सड़क का निर्माण करने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया गया है कि बोड़खी से लेकर आमला बस स्टैंड तक 3 किलोमीटर की मुख्य सड़क एयर फोर्स आमला एवं रेलवे विभाग आमला के अधीनस्थ आती है जो आमला नगर का मुख्य मार्ग भी है। जिस पर हजारों वाहन प्रतिदिन आवागमन करते हैं जो विगत 5 वर्षों से जर्जर हो चुकी है और विगत 5 वर्षों से हमारे द्वारा मांग भी की जा रही है कि इस सड़क का निर्माण किया जाए। परन्तु इस पर पेच वर्क ही किया गया जो कुछ ही समय में उखड़ गया और रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे पुनः हो गए। धूल उड़ने से आमजन,व्यापारी,स्कूली बच्चों और क्षेत्रवासियों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। जर्जर सड़क से दुर्घटना होने की आशंका भी बनी रहती है नगर के बड़े-बड़े स्कूल भी इस सड़क से लगे हुए हैं। अभी वर्षा ऋतु प्रारंभ होने वाली है रोड पर हुए बड़े-बड़े गड्ढों में पानी भर जाता है गड्ढों का अंदाजा ना होने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है इस सड़क के निर्माण होने से आम नागरिकों को सुविधा मिलेगी अतः शीघ्र ही जर्जर हुई इस सड़क का निर्माण कराया जाए। ज्ञापन देने वालों में आईटी एवं सोशल मीडिया सेल के ब्लॉक अध्यक्ष नितिन गाडरी, लोकेश मोर्ले, गिरिराज चरण सूर्यवंशी, शुभम बेले आदि उपस्थित रहे।