डोहलनढाना का युवक भोपाल में निकला कोरोना पॉजिटिव
माता-पिता और दो भाइयों को किया क्वॉरेंटाइन
Mutapi Samachar
Multai – प्रभातपट्टन ब्लाक के ग्राम डोहलनढाना निवासी युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से उसके माता-पिता और दो भाइयों को क्वॉरेंटाइन किया गया है। हालांकि वर्तमान मे युवक भोपाल में निवास कर रहा है। युवक की रिपोर्ट भोपाल में ही पॉजिटिव आई है।
प्रभातपट्टन बीएमओ डॉक्टर जितेंद्र अत्रे ने बताया कि युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने की भोपाल से जानकारी मिलने के बाद उसके माता पिता और दो भाइयों को क्वॉरेंटाइन किया गया। युवक 30 मई को ग्राम डोहलन से भोपाल चला गया था। युवक टैक्सी ड्राइवर है। बीएमओ डॉक्टर अत्रे ने बताया कि युवक के माता पिता और भाइयों का सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया है।