
आठनेर। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम निर्गुड जलाशय निर्माण में जल संसाधन विभाग के सरकारी डंपर भी गुजरमाल राबडया जलाशय से काली मिट्टी परिवहन का कार्य कर रहे हैं । मामले में स्वयं विभाग के एसडीओ आरएन यादव ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि संबंधित प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए विभाग ने ठेकेदार को मदद के रूप में सरकारी वाहन उपलब्ध कराया जिसके माध्यम से प्रोजेक्ट शीघ्र पूरा करने के उद्देश्य से काली मिट्टी परिवहन का कार्य क्षेत्र के बाहर से किया जा रहा है । इधर कार्य क्षेत्र के बाहर काली मिट्टी परिवहन मामले में सवाल खड़े हो रहे है, क्षेत्र की ग्राम पंचायत गुनखेड उपसरपंच प्रकाश गोलू कनाठे ने विभाग पर आरोप लगाया कि संबंधित ठेकेदार को जल संसाधन विभाग मदद कैसे कर रहा है इसकी पुरी तरह जांच होनी चाहिए। सरकारी वाहनों का इस्तेमाल प्रोजेक्ट निर्माण में किया जाना अनियमितता है, और इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए। इधर विधायक प्रतिनिधि तरुण मानकर ने आरोप लगाया कि जल संसाधन विभाग के अधिकारी ठेकेदार को मदद करके दोहरा लाभ पहुंचा रहे है। किसानों ने जलाशय से मिट्टी परिवहन को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि किसानों को मिट्टी परिवहन करने से जलसंसाधन विभाग केडीओ उपयंत्री रोकते हैं और संबंधित ठेकेदार को प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए हजारों की संख्या में धन पायो का काली मिट्टी परिवहन कराया जा रहा है जो अत्यंत गंभीर है और कार्य क्षेत्र के बाहर परिवहन की जाने वाली काली मिट्टी के नाम पर बड़ा भ्रष्टाचार किया जा रहा है।
गुजरमाल जलाशय से विभाग के ही डंपर काली मिट्टी का परिवहन कर रहे है , जलाशय के लिए मिट्टी के नाम पर भ्रष्टाचार की आशंका है, एसडीओ ने माना
है कि प्रोजेक्ट को पुरा करने मे विभाग ठेकेदारों की मदद कर रहा है।
निर्गुंड जलाशय प्रोजेक्ट को शीघ्र पूरा करने के लिए जल संसाधन विभाग के सरकारी डंपर काली मिट्टी का प्रयोग कर रहा है इस बात की जानकारी देते हुए विभाग के एसडीओ आर्यन यादव ने बताया कि सरकारी डंपरो का इसतेमाल काली मिट्टी का परिवहन करने में हो रहा है जिसमें कोई गलत कार्य नहीं किया जा रहा है। कार्य क्षेत्र के बाहर ठेकेदार काली मिट्टी परिवहन कर सकता है।