
बैतूल। कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा के तहत शुक्रवार को व्यय अर्थशास्त्र और पशुपालन विषय के प्रश्न पत्र 2 पालियों में हुए। सुबह की पाली में व्यय अर्थशास्त्र का प्रश्न पत्र हुआ। इसमें 1620 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, लेकिन 51 विभिन्ना कारणों से गैरहाजिर रहे और 1569 ने परीक्षा दी। इसी तरह दोपहर की पाली में पशुपालन विषय का प्रश्न पत्र हुआ। इसमें 2094 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, लेकिन 80 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे और 2014 ने परीक्षा दी। दोनों ही प्रश्न पत्रों में कोई नकल प्रकरण नहीं बना।