

बैतूल/ प्रदीप डिगरसे/ 13 जून 2020
मध्यप्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को दृष्टिगत रखते हुए कांग्रेस पार्टी के बैतूल विधायक निलय डागा एवं उनके पिता पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष विनोद डागा को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। बैतूल विधायक निलय डागा को ग्वालियर जिले की डबरा विधानसभा में विधानसभा उपचुनाव प्रभारी बनाया गया है तो वहीं पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष विनोद डागा को जिला मुरैना की अंबाह विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव प्रभारी बनाया गया है। इनकी नियुक्ति के बाद जिले के समस्त कांग्रेसजनों द्वारा बधाई प्रेषित की गई है एवं आशा व्यक्त की गई है कि दोनों ही विधानसभा सीटों पर कुशल चुनावी नेतृत्व के चलते कांग्रेस प्रत्याशी भारी बहुमतों से जीत भी दर्ज करेंगे।
मुलतापी समाचार बैतूल से प्रदीप डिगरसे 9584390839