
मुलताई। केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना महामारी के कारण छोटे व्यापार से हाथ धो बैठे पथ व्यापारियों के लिए दस हजार रुपये के लोन की योजना लाई गई है। नगर पालिका में शुक्रवार को सीएमओ राहुल शर्मा ने कियोस्क संचालकों की बैठक लेकर पीएम स्वनिधि योजना के तहत पंजीयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी को कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों के पंजीयन करें, जिससे अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा सकें।