बैतूल घोड़ाडोंगरी। सलैया ग्राम निवासी 29 वर्षीय युवक को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन की टीम ने गांव में डेरा डाल दिया है। तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा, टीआई महेंद्र सिंह चौहान और सीईओ दानिश अहमद खान ने शासकीय अमले के साथ युवक के घर मोहल्ले सहित पूरे गांव का निरीक्षण किया। मोनिका विश्वकर्मा ने बताया कि सलैया गांव निवासी 29 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कलेक्टर द्वारा गांव को कंटेंटमेंट घोषित किया जाएगा। अतः इसकी पूर्व तैयारी हेतु सलैया गांव का निरीक्षण किया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल गांव वालों को घर में रहने की सलाह दी गई है। और आगे की कार्यवाही कलेक्टर के अगले आदेश के बाद में की जाएगी।