जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए जहां प्रशासन चिंता ग्रस्त है तो वहीं आम लोगों में भी डर की स्थिति बनी हुई है बीते दिनों बैतूल जिले में कोरोना संदिग्धों के सैंपल लेने के तत्काल बाद जहां 2 लोगों की मौत होने के बाद पूरे जिले में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया था।
जिला अस्पताल के सीएमएचओ डॉ जीसी चौरसिया ने बताया है कि गोवा से अपने गांव धामन्या भैसदेही लौटे 17 वर्षीय युवक और टिकारी में रहने वाले 40 वर्षीय व्यक्ति की भी मौत हुई थी। जिसमें दोनों ही लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। इसके अलावा शहर के लोहिया वार्ड में रहने वाले 58 वर्षीय व्यक्ति की भी कोरोना सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है।
मुलताई तहसील के ग्राम हेटी खापा की रहने वाली 60 वर्षीय वृद्ध महिला को शनिवार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गई थी और लक्षणों के आधार पर महिला का सैंपल भी लिया गया था। जिसकी शनिवार शाम को ही मौत हो गई थी। इस महिला की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
बैतूल जिले में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 38 है। जिसमें से 34 लोग स्वस्थ होकर अपने घर चले गए हैं जबकि जिले में केवल 4 कोरोना केस एक्टिव है। और अब तक जिले में कोरोना से कोई मौत नही है। जिससे बैतूल जिले में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट बढ़कर 89.5% हो गई है।