बैतूल :- जैसा कि हम सभी जानते है इस समय भारत में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है, पर लोग बेपरवाह घूम रहे है, ना कोई मास्क लगाते है ना अपना बचाओ करते है। यही बात ध्यान में रखते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रखंड छेत्र के बडोरा में युवाओं के सहयोग से 500 मास्क वितरण करवाए गए व सभी को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक किया गया। इस कार्य में आदर्श अग्निहोत्री द्वारा मास्क बनाए गए व बैतूल शहर के युवाओं निक्की राजपूत, सागर करकरे, राजवीर सरले,अमृत काले, पीयूष सोलंकी, राहुल सिंह राजपूत, अक्षय चौहान, रोहित नायर, राहुल पावर, आशीष कोडले, पवन यादव, लक्की यादव, आदित्य सेन, आदि का साहियोग प्राप्त हुआ एवं मास्क बनाने की सामग्री संजय लौट द्वारा दी गई।
शिवा पवार मुलतापी समाचार बैतूल