
IPS सिमाला प्रसाद संभालेंगी बैतूल SP (पुलिस अधीक्षक) का पद
बैतूल एसपी श्री धर्मेंद्र सिंह भदौरिया का तबादला कर दिया गया है। उनके स्थान पर 2011 बैच की आईपीएस सुश्री सीमाला प्रसाद को जिले का पुलिस कप्तान बनाया गया है। इसके पहले वे डिंडौरी की भी कमान संभाल चुकी है। फिलहाल उनका तबादला 23 वी बटालियन से यहां किया गया है। जबकि श्री भदौरिया को सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल बनाया गया है।
सुश्री सीमाला प्रसाद दबंग आईपीएस के तौर पर जानी जाती है जबकि उनका अभिनय से भी गहरा नाता रहा है। उन्होंने फ़िल्म नक्काश और आलीफ़ में किरदार भी निभाया है।