
बैतूल / प्रदीप डिगरसे/ 24 जून 2020
*पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस पूरे देश भर में विरोध प्रदर्शन कर रही है*
*बैतूल विधायक निलय डागा और जिलाध्यक्ष सुनिल शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली निकालकर पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया*

बैतूल जिले में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देशों पर पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेसियों ने पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया। वही बैतूल जिलें सहित सभी ब्लॉकों में भी अलग अलग अंदाज में प्रदर्शन किया।
बैतूल विधायक निलय डागा, जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जिले में राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले विधायक सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ साइकिल चलाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे, और पेट्रोल- डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों के खिलाफ रैली निकालकर विरोध जताया। प्रदर्शन के लिए बैतूल के लल्ली चौक से बस स्टैंड होते हुए साइकिल रैली कलेक्ट्रेट पहुंची। जहां कॉग्रेसियों ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

आमला-सारणी विधानसभा में हाथ ढेले पर मोटरसाइकिल रख, अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया, और पेट्रोलियम मंत्री का पुतला भी दहन किया।
साथ ही मुलताई, प्रभातपट्टन,और शाहपुर में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर प्रदर्शन किए गए।।
बैतूल विधायक निलय डागा ने कहा कि आज 3% की जगह 65% टैक्स जनता से वसूल किया जा रहा है। इस महामारी के दौर में आम जनता की कमर टूट चुकी है, देश आर्थिक रूप से कमजोर हो चुका है। पेट्रोल और डीजल के दाम पिछले 17 दिनों से लगातार बढ़ रहे हैं। बढ़ते दामों के विरोध में साइकिल रैली निकाली है।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा ने कहा कि देश और प्रदेश की जनता कोरोना काल में अपना रोजगार और व्यापार गँवा चुकी है और केंद्र और राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम इतने बढा दिए हैं कि आम लोगों के साथ किसानों की कमर टूट रही है।
प्रदीप डिगरसे बैतूल मुलतापी समाचार