मनरेगा के कार्यों में लापरवाही बरतने पर जनपद सीईओ चिचोली निलंबित
कमिश्नर श्री रजनीश कुमार श्रीवास्तव ने की कार्रवाई
नर्मदापुरम् संभाग के आयुक्त श्री रजनीश कुमार श्रीवास्तव ने मनरेगा के कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में जनपद पंचायत चिचोली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ईश्वर सिंग वर्मा को तत्कार प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं। निलंबन अवधि में श्री वर्मा का मुख्यालय जिला पंचायत बैतूल रहेगा। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।