
Multapi Samachar
मुलताई । सामुदायिक स्वास्थकेन्द्र मुलताई में आज शाम में सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों का इलाज कर रेफर किया गया जिसमें लक्ष्मण धुर्वे पिता शंकरलाल धुर्वे खरपोड़ा निवाशी वाले का प्रवीन पिता पन्ना लाल निवाशी डेहरगाव बैतूल का परमंडल रोड़ पर बहुत जमकर आमने सामने की टक्कर में दोनों बाइक सवार के गभीर रूप से घायल हो गए डॉ पलभ जी ने बताया बाइक की अधिक स्पीड में टकराने के कारण बाइक सवार के सरो में गंभीर चोट आई है

वही दूसरी दुर्घटना रायआमल के पास सड़क हादसा हो गया जिसमे तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। सड़क हादसे की खबर ऑटो अमुलेन्स को मिलते ही घटना स्थल से घायल दो बाइक सवार ओर महिला को मुलताई सरकारी अस्पताल लेकर आये , जहाँ इनका इलाज किया गया.। मिली जानकारी अनुसार पंकज धुर्वे पिता श्यामू धुर्वे निवाशी तायखेड़ा उम्र 22 वर्षीय ओर साथी मूलचंद पवार पिता कारूलाल पवार उम्र 23 वर्षीय, निवाशी जूनापानी ने द्वारका बाई पति भोजराज राय आमला निवाशी अपने खेत से निकलकर रोड पर आए ही थे कि पीछे से बाइक सवार पंकज ने नसे में धुत होने के कारण बाइक भिड़ा दी जिसमे पंकज ओर मूलचंद की बाई टांगे बूरी तरह से टूट गयी वही द्वारका बाई कई घण्टो तक बेहोस रही उन्हें अंदरुनी चोट आई हैं। जिन्हें डॉ ने इलाज कर बैतूल रेफर कर दिया।