बैतूल– लवकुश नीरापुरे जो कुछ दिनों से सोशल मिडीया फेसबुक पर हिन्दू धर्म पर आपत्तिजनक गलत बाते पोस्ट कर रहा था। जिसकी बैतूल जिले भर से 4 FIR (आमला,बैतूल कोतवाली, मुलताई,बैतूल बाज़ार थाना) में दर्ज़ करवाई गई थी, पर अभी तक उसपर किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं की गई है। जिसको लेकर आक्रोशित युवाओ ने आज एक बार फिर से SP office में लवकुश निरापुरे पर कार्यवाही करने हेतु आवेदन सौपा।
शिवा पवार मुलतापी समाचार बैतूल