
मुलतापी समाचार मनोज कुमार अग्रवाल
छतरपुर: जिले के बमीठा थाना क्षेत्र अंतर्गत पन्ना रोड पर जखीरा टेख मंदिर के पास सोमवार को दोपहर में एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही तीन बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी और उसके बाद कार अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 8 लोगों की मौत हुई है।
राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है। मृतकों में एक छोटी बच्ची भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक सोमवार को दोपहर करीब 1:00 बजे छतरपुर से पन्ना की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार कार ने छतरपुर की तरफ आ रही तीन बाइकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना खतरनाक था कि देखने वाले के रोंगटे खड़े हो गए। तीन बाइकों के परखच्चे उड़ गए और उन पर सवार लोगों के शव खून से लथपथ सड़क पर बिखर गए। अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
मुलतापी समाचार मनोज कुमार अग्रवाल