
मुलतापी समाचार
Betul, मुलताई । नगर के इंदिरा गांधी वार्ड निवासी 22 वर्षीय मुस्लिम महिला की नागपुर के मेयो अस्पताल में कोरोना पाजेटिव रिपोर्ट आई है । उक्त महिला गर्भवती होने से 2 दिन पूर्व मुलताई अस्पताल से रेफर किया गया था जहां डिलेवरी के दौरान सेम्पल लेने पर मंगलवार कोरोना पाजेटिव रिपोर्ट आई है ।
प्रशासन द्वारा सतर्कता बतौर फव्वारा चौक मस्जिद के सामने महिला के रिश्तेदार सहित अन्य दुकानें बंद करा दी गई है । BMO डॉ पल्लव ने बताया कि महिला की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री के अनुसार वह उसके 9 परिजनों के सम्पर्क में आई है जिसमे से मस्जिद के सामने की दुकान वाले परिजन शामिल हैं । फिलहाल महिला और कितने परिजनों के सम्पर्क में आई है इसकी भी प्रशासन द्वारा जानकारी ली जा रही है ताकि सतर्कता की दृष्टि से आगे की कार्यवाही की जा सके