बैतूल :- आज कल की युवा पीढ़ी मोबाइल गेम्स के पीछे पागल है,और कुछ युवा लड़के आवारगी करके अपना समय बर्बाद करते है,,

इन्हीं युवाओं के बीच एक लड़का ऐसा भी है जो शिवाजी महाराज और भगत सिंह को अपना आदर्श मानकर धर्म के प्रति अपना समय दे रहा है और देश व हिन्दू धर्म के कार्य में लगा हुआ है।
विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल के कार्यकर्ता आदर्श अग्निहोत्री (किट्टू) निस्वार्थ कर रहे समाज सेवा व धार्मिक कार्य।
बैतूल गर्ग कॉलोनी निवासी 18 वर्षीय आदर्श अग्निहोत्री द्वारा पिछले कुछ महीनों से निस्वार्थ समाज सेवा,गौ सेवा, हिंदुत्व के लिए एवं धर्म के लिए कार्य किए जा रहे है।
आदर्श अग्निहोत्री ने पिछले 2 महीनों में बैतूल में रहने वाले 4 लोगो पर जो फ़ेसबुक पर हिन्दू धर्म पर आपत्ति जनक बाते कर रहे थे, उनपर कानूनी कार्यवाही करवाकर सजा दिलवाई है।
पिछले 2 महीनों में आदर्श द्वारा 15 से भी अधिक गौ वंश जो कि सड़क दुर्घटना में घायल हुए थे उनका इलाज़ करवाया गया।
कॉरोना काल में आदर्श द्वारा जरूरतमंद लोगो को 10000 से अधिक मास्क वितरित करवाए गए।
बैतूल के हिन्दू युवा भी आदर्श का समर्थन करते है, युवाओं का कहना है कि आदर्श हिन्दू धर्म के लिए जिस तरह कार्य कर रहे है, इसे देखकर लगता है कि वह पूरे भारत में बैतूल जिले का नाम रौशन करेगा।
आदर्श अग्निहोत्री हिंदुत्व और देश के लिए कार्य करने में कभी पीछे नहीं हटते है, हमारे देश को आदर्श जैसे युवाओं कि जरूरत है जो एक दिन इतिहास रचकर हिंदुत्व और भारत का नाम रौशन करेगे।
शिवा पवार मुलतापी समाचार बैतूल