
तीन अगस्त तक ही रहेगा लाॅक डाउन ————-
जिला क्राइसिस मैनेजमेंट समूह ने देर रात लिया निर्णय
Multapi Samachar
बैतूल ।कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राकेश सिंह ने बताया कि 31 जुलाई को देर रात आयोजित जिला क्राइसिस मैनेजमेंट समूह की बैठक में जिले में तीन अगस्त तक ही लाकॅडाउन प्रभावशील किये जाने का निर्णय लिया गया है . क्राइसिस मैनेजमेंट समूह द्वारा लिए गए निर्णय के फलस्वरूप अब तीन अगस्त की रात्रि तक ही जिले में लाकॅडाउन प्रभावी रहेगा .तद्नुसार चार अगस्त की सुबह से आगामी आदेश तक जिला लाकॅडाउन से मुक्त रहेगा .

मुलतापी समाचार
One thought on “बैतूल जिले में 4 नहीं अब सिर्फ 3 अगस्त तक ही रहेगा लाॅक डाउन”