माॅ का दूध पिया है तो सामने आ….

छटी का दूध याद न दिला दिया तो मेरा भी नाम……
Multapi Samachar
नही यदि कोई बीच चौराहे पर खडा होकर अपने दुष्मन को ललकारे ‘‘माॅ का दूध पिया है तो सामने आ, तुझे छटि का दूध या न दिला दिया तो मेरा भी नाम नहीं…

इससे निश्चित ही यह साबित होता है कि ललकाारने वाले ने अपनी माॅ का दूध पिया है और उसकी ताकत एवं माॅ के दूध का महत्व अपने दुष्मन को बता रहा है…..
शिशु के लिये प्रकृति की ओर से अनुपम उपहार-स्तनपान-अमृतपान शिशु के लिये स्तनपान के प्रति जागरूकता लाने के लिये पूरे विश्व में प्रतिवर्ष वर्ष 1 से 7 अगस्त तक पूरे विश्व में स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है।
इसकी शुरूआत सर्वप्रथम 1992 मेें हुई, आज पूरे विश्व के करीब 170 अपने यहां मनाते है। इसे प्रोत्साहन देने के लिये विश्वव्यापी संस्थाये- डब्लू.एच.ओ बीपीएनआई, डब्लू.ए.बी.ए. आदि संस्थाओ द्वारा सप्ताह भर विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन कराया जाता है।
प्रकृति की ओर से शिशु के लिये सबसे अनुपम उपहार

एक प्रयास सुपोषण की ओर छोटा सा प्रयास बडी उपलब्धी
अशाेेेक (श्री) बैतूल
मुलतापी समाचार