पाथाखेड़ा एवं शोभापुर कंटेनमेंट क्षेत्र की व्यवस्थाएं देखीं

बैतूल/कलेक्टर श्री राकेश सिंह ने रविवार को जिले की सीमावर्ती चेकपोस्ट खैरवानी का निरीक्षण किया.इस दौरान उन्होंने यहाँ तैनात टीम को बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी दर्ज करने एवं उन्हें नियमानुसार क्वारेंटाइन करवाने के निर्देश दिये .पाथाखेड़ा एवं शोभापुर कंटेनमेंट क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सघन निगरानी दलों के माध्यम से कोरोना पाजिटिव पाए गए लोगों की कांटेक्ट हिस्ट्री पता करने एवं कांटेक्ट में आए लोगों को आवश्यक रूप से होम क्वारेंटाइन करवाने के निर्देश दिये .तहसीलदार घोड़ा डोंगरी श्रीमती मोनिक विश्वकर्मा भी इस दौरान मौजूद थीं .