ज्ञात सुत्रो से प्राप्त जानकारी अनुसार दो मोटर साईकल से तीन लोग बहे बाढ मेें मुलताई की सेे हिरोहोंद cd डीलक्स बाई सवार गजामार खड़कवार वाले 2 दो लोग 1 मिला 1गायब है जिनकी जानकारी अज्ञात है और 1 होन्डा साइन सवार गयाब है
नाला पार करते समय मोटरसाइकिल सवार युवक बहा दो साथी बच गए

युवक जिसका नाम लकी बारंगे पिता कैलास बारंगे उम्र 22 वर्ष बह गया मुलताई का रहनेवाला
बैतूल मप्र- जिले में बुधवार को हुई बारिस से छोटे बड़े रपटे नालों में बाढ़ आ गई थी मुलताई के पास एक नाले में बाढ़ के चलते 3 युवक बह गये जिसका कोई पता नही चल सका पुलिस ने युवक की
मोटरसाइकिल नाले से निकाली गई है|

घटना बीती रात की है मुलताई में तेज बारिश हुई थी जिससे नदी नाले उफान पर थे महिला बाड़ी गांव के पास रपटे को एक युवक अपनी मोटर साइकिल से पार कर रहा था तभी युवक जिसका नाम लकी बारंगे पिता कैलास बारंगे उम्र 22 वर्ष बह गया मुलताई थाने के एस आई राजपूत ने बताया कि देर रात लकी अपने दो साथियों के साथ अपने मामा के घर से लौट रहा था

तभी महिला बाड़ी के नाले में बाढ़ थी फिर भी लकी ने मोटरसाइकिल से नाला पार करने की कोशिश की उसी वक्त मोटरसाइकिल पर बैठे लकी के दोनों युवक उतर गए लेकिन लकी मोटरसाइकिल से उतर नही पाया और नाले में बह गया घटना के बाद लकी के दोस्तो ने महिला बाड़ी सरपंच को सूचना दी और हंड्रेड डायल को सूचना मिलने पर मुलताई पुलिस घटना स्थल पर पँहुची एवं युवक की तलाश कर रही है लेकिन युवक का कोई पता नही चल सका युवक की होंडा मोटरसाइकिल क्रमांक mp 48 mp- 3466 पुलिस ने नाले से निकाली है और युवक की तलाश जारी है/
