बैतूल। Multapi Samachar
अयोध्या में भगवान श्री राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बुधवार को आधार शिला रखने के बाद से ही पूरे देश में उत्साह का वातावरण है। बैतूल जिले में भी मंदिर निर्माण का शिलान्यास होते ही उत्साह का माहौल है। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी जिले में मिठाई वितरण एवं दीप प्रज्जवलित कर जश्न जगह-जगह मनाया।
जिला मुख्यालय पर भाजपा जिला कार्यालय विजय भवन में सायं जश्न मनाया गया। सांसद दुर्गादास उइके, विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, पूर्व सांसद सुभाष आहूजा, पूर्व जिलाध्यक्ष वसंत बाबा माकोडे, वरिष्ठ नेता रमेश मिश्रा की उपस्थिति राम दरबारके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पूजन आरती की गई और दीप प्रज्जवलित किए गए।
कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर और मिठाई वितरित कर जश्न मनाया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मिश्रा, विक्रम वैद्य, नागरिक बैंक अध्यक्ष अतीत पवांर, राजेश आहूजा, अरूण श्रीवास्तव, अबिजर हुसैन, नितिन गौतम, दिपक सलूजा, सतीष बडोनिया, के.एल.सोलंकी, भगवानसिंह भारद्वाज, राजा साहू, राजसिंह परिहार, पूरन साहू, दीपक माथनकर, सतीष जौंधलेकर, रितेष पंवार, अनंतराम साहू, बंटी मालवीय, दिलीप सतीजा, देवेन्द्र मालवीय, महेश्वर सिंह चंदेल, इंदी वालिया, दिलीप जावंजाल, राहूल मिश्रा, आषीष पंवार, ओमप्रकाष मालवी इत्यादि सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।