
बैतूल। हमलापुर स्थित कोविड सेंटर से मरीजों को स्वस्थ होने पर घर विदा करते सेंटर प्रभारी रजनीश शर्मा।
मुलतापी समाचार
बैतूल।जिले में मरीजों द्वारा कोरोना बीमारी को हराकर स्वस्थ होने एवं घर पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार 10 अगस्त को 27 वर्षीय युवक निवासी पटेल वार्ड बैतूल, 25 वर्षीय युवती निवासी सेलगांव सेहरा, 20 वर्षीय युवक एवं 4 माह का बालक निवासी गोविन्द कालोनी आमला, 25 वर्षीय युवती निवासी रेल्वे कालोनी आमला, 45 वर्षीय पुरूष निवासी शाहपुर, 21 वर्षीय युवक, 45 वर्षीय पुरूष, 50 वर्षीय पुरूष निवासी हेटी विकासखंड मुलताई, 25 वर्षीय युवक निवासी रानीपुर विकासखंड घोड़ाडोंगरी, 30 वर्षीय युवक निवासी बारव्ही सेहरा, 29 वर्षीय युवक निवासी महात्मा फुले वार्ड पाथाखेड़ा, 43 वर्षीय महिला निवासी महावीर वार्ड लिंक रोड बारस्कर कॉलोनी बैतूल, 40 वर्षीय पुरूष निवासी टेलीफोन कालोनी बैतूल, 23 वर्षीय युवक, 48 वर्षीय महिला निवासी पटेल वार्ड इटारसी रोड बैतूल कोरोना से स्वस्थ हुये। इन सभी व्यक्तियों को शुभकामनाएं देकर विदा किया गया।