
डा. प्रवीण शुक्ला के अनमोल हास्पीटल पर गलत इलाज कर इन्जेक्शन देने का आरोप ।
घुटनों में दर्द होने पर कमर में इंजेक्शन लगाए गए। इंजेक्शन का इन्फेक्शन होने से घाव बना।
नगर के पारेगांव रोड पर स्थित डॉ. प्रवीण शुक्ला द्वारा संचालित प्राइवेट अनमोल अस्पताल में हुए गलत इलाज से पीड़ित महिला के साथ एसडीओपी मेडम से मिलकर शिकायत आवेदन सौपा एवं कार्यवाही की मांग की

Multapi Samachar
मुलताई – प्राइवेट हॉस्पिटल पर गलत इलाज कर इंजेक्शन लगाने को लेकर शिकायतकर्ता ने शिकायत दर्ज की । आवेदक गायत्री उर्फ नान्ही पति हरिसिंग निवासी ताप्ती वार्ड मुलताई की निवासी है जिन्होने कल एस डी ओ पी मुलताई के पास आवेदन दे कर सिकायत की। आवेदन मे बताया की उनके पैरो मे दर्द होने के कारण दिनाक 06/06/2020 को अनमोल हास्पीटल पारेगाव रोड़ मुलताई में गई वहा डा. प्रवीण द्वारा चेकअप करने के पश्चात हॉस्पिटल की नर्स लल्ली द्वारा मुझे कमर पर इंजेक्शन लगाए गए।
- आष्टा के सैकड़ों ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय में प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन
- ग्राम घोटाला- चौपाल निर्माण शौचालयों के अधूरे काम को पूरा बताकर राशि खाने वाला सचिव निलंबित
- अधिकारियों से कहो कि सरकार बदल गयी है, किसानों को परेशान नही करे – राजा पवार
- 2021 – MP : शासकीय अवकाश एवं शैक्षणिक कैलेंडर 2020-21
- MP माता के मंदिर में चोरी कर सो गया, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उठाया तो बोला, सोने दो बहुत ठंड हैं
इस तरह आगे भी 1 दिन के अंतराल में 2 सप्ताह तक दो दो इंजेक्शन लगाए गए। फिर तीसरे सप्ताह भी इंजेक्शन लगाने पर मेरे कमर में इंफेक्शन हो गया कमर में मवाद बनने लगा तब डॉ प्रवीण शुक्ला ने कहा कि बैतूल में इन्फेक्शन का इलाज कराओ उसका सारा खर्च में दूंगा । जब तक मेरी काफी हालत बिगड़ चुकी थी मैं राठी हॉस्पिटल मैं एडमिट हो गई वहां मुझे ऑपरेशन के लिए कहा गया जिसमें 30000 का खर्चा आया और 20000 आना-जाना रहना दवाई खर्च आया लेकिन डॉक्टर शुक्ला द्वारा सारा खर्च उठाने की बात कही गई थी अब वह बात से मुकर गया। मेरे पास सब कॉल रिकॉर्डिंग है । अतः महोदय जी से प्रार्थना है कि उक्त घटना की जांच कर डॉक्टर शुक्ला के खिलाफ उचित कार्रवाई की जावे ।

नगर में प्रैक्टिस कर रहे डॉ. प्रवीण शुक्ला के अस्पताल में आए दिन मरीजों के गलत उपचार की शिकायतें आती है। युवा साथियों के साथ इन शिकायतों की जांच कर कार्यवाही हेतु तहसीलदार साहब को ज्ञापन सौंपा ।