नदी-नालों, पुल-पुलियाओं पर सतत् निगरानी रखी जाए-कलेक्टर
Multapi Samachar
जिले में 24 घंटे से लगातार हो रही तेज बारिश के चलते नदी नालें मेें बाढ़ संभावित क्षेत्रों कोई दुर्घटना घटीत ना हो जाये जिसके लिएहोमगार्ड तैनात किये है।
मुलताई हालही में हुए महिलावाडी की घटना को ध्यान में रखते हुए उठाये प्रमुख कदम
बैैैैतुल कलेक्टर श्री राकेश सिंह ने जिले में अति वर्षा की स्थिति को देखते हुए समस्त मैदानी अमले को सजग रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि बाढ़ संभावित चिन्हित स्थानों पर सतत् निगरानी रखी जाए, साथ ही संभावित जलभराव वाले स्थानों पर भी संबंधित अधिकारी सतत् नजर रखें। मैदानी अमला मुख्यालय पर रहे, अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से करे एवं निरंतर अपना फोन चालू रखें। किसी भी आपात स्थिति में तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी जाए। कलेक्टर ने कहा कि पुल-पुलियाओं पर तैनात कर्मचारी सतत् अपनी ड्यूटी पर मौजूद रहें। कोई भी कर्मचारी अपनी ड्यूटी में लापरवाही न करे। उन्होंने कहा कि बाढ़ संभावित क्षेत्रों में होमगार्ड की ड्यूटी लगाई जाए। जल संसाधन विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा तथा ग्राम पंचायतें बांधों, जलाशयों एवं अन्य जल संरचनाओं पर सतत् निगरानी रखे, ताकि वहां अति वर्षा की स्थिति में कोई खतरे की स्थिति निर्मित न हो।
मुलतापी समाचार