कलेक्टर श्री राकेश सिंह ने सहयोग से सुरक्षा अभियान से संबंधित अपील एवं शपथ जन-जन तक पहुंचाने की अपेक्षा की है एवं यह भी कहा है कि ज्यादा से ज्यादा लोग यह शपथ लें एवं शपथ पर अपने हस्ताक्षर करें।

Multapi Samachar
Betul जिले में कोविड-19 के प्रकरण लगातार पाए जा रहे हैं। कलेक्टर श्री राकेश सिंह ने अनलॉक पश्चात् विशेष सावधानियां एवं आमजन के व्यवहार परिवर्तन की आवश्यकता को देखते हुए ‘सहयोग से सुरक्षा अभियान’ में सभी से सक्रिय भागीदारी की अपील की है। यह अभियान 15 अगस्त से प्रारंभ किया जाएगा। अभियान की थीम ‘सहयोग से सुरक्षा’ एवं पंच लाइन ‘सहयोग और समर्थन से ही विजय-कोरोना समाप्ति का दृढ़ निश्चय’ होगी।कलेक्टर ने बताया कि अभियान के शुभारंभ अवसर पर 15 अगस्त को जिले के प्रत्येक शहर एवं ग्राम स्तर पर एक अपील जारी की जाना है। उक्त अपील स्थानीय स्तर पर विभिन्न सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों, गणमान्य धर्मगुरुओं, वरिष्ठजन, कोरोना वारियर, कोरोना से जंग जीतकर आए योद्धाओं के हस्ताक्षर कराकर जारी की जाएगी। अपील पर अधिक से अधिक लोगों से हस्ताक्षर करवाकर जिले के फेसबुक पेज, ट्वीटर, अन्य विभागों के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड की जाएगी। शुभारंभ के अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा शपथ का भी वाचन किया जाएगा। शासकीय कार्यालयों में भी शपथ का वाचन होगा।
- आष्टा के सैकड़ों ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय में प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन
- ग्राम घोटाला- चौपाल निर्माण शौचालयों के अधूरे काम को पूरा बताकर राशि खाने वाला सचिव निलंबित
- अधिकारियों से कहो कि सरकार बदल गयी है, किसानों को परेशान नही करे – राजा पवार
- 2021 – MP : शासकीय अवकाश एवं शैक्षणिक कैलेंडर 2020-21
- MP माता के मंदिर में चोरी कर सो गया, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उठाया तो बोला, सोने दो बहुत ठंड हैं

ग्रामीण क्षेत्रों में हाट-बाजारों में भी ध्वनि विस्तारक यंत्रों एवं अन्य माध्यमों से अधिक से अधिक लोगों को अभियान के तहत जागरूक किया जाएगा।शपथ एवं अपील जन-जन तक पहुंचाने की अपेक्षा
मुलतापी समाचार