
बैतूल मप्र- साप्ताहिक बाजार में मनचलों की धुनाई करने वाली युवतियों को पुलिस अधीक्षक ने प्रसंशा पत्र देकर सम्मानित किया साथ ही दोनों युवतियों को शाबासी दी कि उन्होंने महिलाओं के साथ होने वाले अपराध का जमकर मुकाबला किया और मनचले युवकों को सबक सिखाया ताकि आगे से कोई भी मनचला राह चलती युवतियों के साथ छेड़खानी करने की कोशिश न करे|
बैतूल बाजार में मंगलवार को साई खण्डारा की दो मजदूर युवतियां बाजार करने आई थी वन्ही बाजार में दो मनचले युवकों ने युवतियों के साथ छेड़खानी करने की कोशिश की थी और दोनों युवतियों ने मनचलों की जमकर चप्पल से धुनाई कर दी थी जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ था हालांकि युवतियों ने पुलिस में कोई शिकायत नही कराई थी लेकिन वायरल वीडियो मीडिया में आने के बाद बैतूल बाजार पुलिस ने वीडियो के आधार पर दोनों युवतियों की तलाश की और उन्हें पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद के पास ले गए जंहा पुलिस अधीक्षक ने युवतियों को प्रसंशा पत्र देकर शाबासी दी इस दौरान बैतुल बाजार थाना प्रभारी आदित्य सेन , एसडीओपी विजय पुंज भी मौजूद रहे/