
बैतूल :- जून को चोपना थाना क्षेत्र की बटकीडोह पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम बिष्णुपुर में जनपद पंचायत सदस्य के भाई महादेव हलदर की उन्हीं के घर में घुसकर परिवार के सदस्यों के सामने गेंती फावड़े से दिन दहाड़े नृशंस हत्या की गई थी तब से पुलिस हत्यारों को ढूंढ रही थी आखिरकार महादेव के कातिलों को पुलिस ने पकड़ ही लिया मृतक की पत्नी और बड़े बेटे ने मिलकर की थी हत्या सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूम में सारणी एसडीओपी द्वारा हत्या का सनसनी खेज खुलासा किया गया|
घटनाक्रम- 1 जून की दोपहर महादेव अपने बच्चों के साथ घर मे सो रहा था इसी बीच अज्ञात हमलावरों ने गेंती फावड़े से महादेव की निर्मम हत्या कर फरार हो गए थे जिसकी शिकायत मृतक की बड़ी लड़की देवीश्री ने पुलिस में कई थी हत्या होते हुए देवीश्री ने देखा था उसने बताया था कि तीन लोग मुह पर कपड़ा बंधे हुए थे उसने अपने पिता का बचाव भी किया था जिसमे वह घायल हो गई थी शिकायत पर थाना चोपना में अप. क्र. 76/20 धारा 450,302,307,34 भादवि का अज्ञात आरोपियों के विरुध्द प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया था|
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन मे SDOP सारणी के नेतृत्व में थाना प्रभारी चोपना एवं टीम को परिजनो द्वारा दी जा रही जानकारी के अनुसार मृतक से जुडे हर बाहरी तत्थ पर बारीकी से विवेचना करने पर भी अज्ञात नकाबपोस आरोपियो के संबंध मे कोई जानकारी नही मिल पा रही थी ।
पुलिस द्वारा विवेचना मे दूसरे संभव पहलू पर जांच करते हुये मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर एवं घर के ही लोगों से मृतक की हत्या होने से व गांव वालो द्वारा घटना दिनांक को गांव मे अन्य किसी बाहरी ब्यक्ति के आने की पुष्टि नही करने से पुलिस का शक घर वालो पर ही गहराने लगा था
एसडीओपी सारणी ने बताया कि हत्या में प्रयोग किये गए हथियार भी घर के ही थे गेंती फावड़ा आदि जिस पर शक की सुई घरवालों पर घूमी और पुलिस द्वारा घर वालों से हिकमतअमली से पूछताछ करने पर मृतक की पत्नि विनिता ने बताया कि उसका पति महादेव हलदर उसे और बच्चो को आये दिन छोटी छोटी बात पर मारता रहता था जो घटना के एक दिन पूर्व भी पति महादेव द्वारा आवाज देने पर पत्नि द्वारा सुन नही पाने को लेकर मारपीट की गई जिसको लेकर पत्नि ने सोचा के मै ऐसे कब तक पिटती रहूंगी मै भी इसे मार दूंगी|
सोते समय विनीता ने अपने पति पर गेंती से हमला किया और बड़े बेटे से भी हमला कराया दोपहर मे जब सब घर वाले खाना खाकर सो रहे थे तभी दूसरे कमरे मे रखे हथियार गेंती, कुल्हाडी , दाव एवं बसूला लेकर आ गई और गेंती से सोते हुये पति पर हमला कर दिया । जिससे पति चिल्लाकर उठकर बैठ गया तभी चिल्लाने की आवाज सुनकर बडा लडका जाग गया और मा के कहने पर बगल मे रखी कुल्हाडी से सिर मे मार दिया जो घायल पति ने कुल्हाडी को पकड लिया तो लडके ने बसूला उठाकर नाक एवं सिर मे मार दिया । इस दौरान बडी ल़डकी देवीश्री उठी और देखा कि मम्मी और भाई पिता को मार रहे है तो उसने जाकर पिता को बचाने की कोशिश की तो उसे भी हाथ मे चोट आई ।
मॉ बेटे ने बाप को जब तक मार तब तक वो जान से नही मर गया । उसके बाद अन्य तीन बच्चो ने उठकर मॉ से पूछा कि क्या हो गया पापा को किसने मारा तो मॉ ने बताया के तीन लोग मुंह से गमछा बांध कर आये थे और पापा को मार कर चले गये । घटना को अंजाम देने वाली पत्नि विनिता हलदर व उसके नाबालिग बालक वासुदेव को गिरफ्तार किया गया है |
शिवा पवार मुलतापी समाचार बैतूल