शाजापुर -पुलिस विभाग एवं पुलिस परिवार कल्याण संघ के संथापक प्रमुख नन्द किशोर पटवा के द्वारा जिला शाजापुर अध्यक्ष ब्रजमोहन परमार को नियुक्त किया इस नियुक्ति के बाद जिला अध्यक्ष ब्रजमोहन परमार व पुलिस विभाग एंव पुलिस परिवार कल्याण संघ के सदस्य अजय शर्मा पत्रकार इर्शाद खान डॉ सतीश चौहान ने धारा 1861 को ख़त्म करने एवं पुलिस विभाग को 6 हजार रुपए माह पेट्रोल भत्ता पुलिस विभाग को 5 हजार रुपए माह आवास भत्ता 50 हजार रुपए माह तनख्वाह साप्ताहिक छुट्टी एवं मध्य प्रदेश में शिक्षित बेरोजगार 10 लाख पुलिस विभाग में भर्ती जिस में 5 लाख युवक व 5 लाख युवतियों के लिए पुलिस भर्ती की मांग को लेकर जिला शाजापुर डिप्टी कलेक्टर अजीत कुमार श्रीवास्तव को ज्ञापन सौपा इस ज्ञापन के पश्चात सभी संघ के कारकार्ताओ ने बधाई प्रेषित किया…
