Multapi samachar
मुलताई में महिला अधिकारी पर एक पत्रकार ने अभद्र टिप्पणी की जिसके बाद महिला अधिकारी द्वारा पत्रकार पर मुलताई थाने में FIR कर, मामला दर्ज किया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार मुलताई के अधिकारी और पत्रकारों के एक व्हाट्सएप ग्रुप पर नगर के एक पत्रकार द्वारा महिला अधिकारी को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई, जिसके बाद महिला अधिकारी द्वारा उक्त मामले को लेकर थाने में FIR दर्ज करवाई गई। पुलिस द्वारा पत्रकार को थाने लाया गया जिसके बाद जमानती धारा होने के चलते थाने से ही जमानत करवाई गई। ग्रामीण मीडिया से बातचीत के दौरान महिला अधिकारी द्वारा बताया गया कि यह अशोभनीय और निंदनीय कृत्य है, जिसके बाद उनके द्वारा मामला दर्ज करवाया गया।मुलताई थाना प्रभारी से प्राप्त जानकारी अनुसार मामले को दर्ज किया गया है। उक्त पत्रकार के किलाफ 354 (क) (1)(4), 509 IPC, 67 – आई एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।