
बैतूल :- स्वच्छता सूची में बैतूल ने देश में 44 वा तथा प्रदेश में 12 स्थान प्राप्त किया यह सभी बैतूल वासियों के लिए एक गौरव की बात है परंतु बैतूल की इस कामयाबी के लिए नगरपालिका अध्यक्ष व अधिकारियों को श्रेय दिया जा रहा है ।

जबकि इस सफलता का मुख्य कारण स्वच्छता के लिए कार्य करने वाले सफाई कर्मी , कचरा वाहन के ड्राइवर, व हेल्पर है इनकी तरफ किसी का ध्यान कभी नहीं जाता जबकि इस सफलता के लिए वास्तविक रूप में सभी सफाई कर्मी , कचरा वाहन के ड्राइवर व हेल्पर बधाई के पात्र हैं सभी सफाई कर्मियों को बैतूल वासियों की ओर से इस सफलता के लिए मुलतापी समाचार बैतूल की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।
शिवा पवार मुलतापी समाचार बैतूल