
फिर मिली बड़ी सफलता
राष्ट्रीय हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने 35 किलोमीटर पीछा कर पकड़ी गौमाता से भरी हुई पिकअप
Multapi Samachar
जिला मीडिया प्रमुख सूरज खड़िया ने बताया कि राष्ट्रीय सेना के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय को सूचना मिली एक पिकअप वाहन में गौवंश को भरकर ले जाया जा रहा है तभी कार्यकर्ताओं को सूचना देकर गाड़ी का पीछा किया गया गाड़ी को आठनेर थाने के अंतर्गत मांडवी गांव में तहसील अध्यक्ष ग्रुपराव भट्टकरे एवं नगर अध्यक्ष प्रकाश जी साहू तहसील संयोजक सुरेश पाल की मदद से घेराबंदी कर गौवंश से भरी हुई गाड़ी को पकड़ लिया गया

जिला संयोजक पवन मालवीय ने बताया कि एमपी 48 जी 2644 यह गाड़ी में ठुस ठुस कर पैरों को बांधकर गौमाता को भरा हुआ गाड़ी में से 7 नग गाय एवं 1 नग बछड़े को गाड़ी में से बरामद किया गया
अध्यक्ष कोसे ने बताया कि पाठर क्षेत्र की और से आए दिन गौवंश तस्करी जोरों से हो रही है जब भी गौवंश की गाड़ी पकड़ी जाती है वह संगठन के कार्यकर्ताओं की मदद एवं कार्यकर्ताओं की सुचना पर पकड़ी जाती है पुलिस प्रशासन की ओर से कभी कोई गाड़ी की चेकिंग नहीं की जाती
इस कार्य में उपस्थित बैतूल नगर अध्यक्ष अजय जी खवादे, आशिष जी नरवरे, राधे सोलंकी आदि संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा सफलतम प्रयास किया गया।
