आज कालापीपल के ग्राम खजूरी अल्हादाद में कायरी पार्वती नदी में एक युवक के डूबने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँचे शुजालपुर एसडीओपी वी.के द्रिवेदी कालापीपल तहसीलदार राजाराम करजरे व थाना प्रभारी रमेश आवासीया जिला पंचायत सदस्य नवीन शिंदे ने स्थिति देखी और रेस्क्यू अभियान में मार्गदर्शन देते रहे वही मनाखेड़ा से गोताखोरों को बुलाया गया व उनके द्वारा रेस्क्यू कर युवक के सव को नदी से निकाला गया…
कालापीपल से ब्रजमोहन परमार की रिपोर्ट